होम्योपैथी मूलतः जर्मनी से शुरू हुई एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है जिसके जनक डॉ क्रिश्चियन फ्रेडरिक सेम्युल हेनीमन है I होम्योपैथी शब्द दो ग्रीक शब्द 1. HOMOIOS - समान / LIKE 2. PATHEIA – चिकित्सा पद्धति / PATHY से मिलकर बना है I
जैसा की नाम से विदित है यह समान की समान से चिकित्सा के मूल सिदांत पर कार्य करती है I
यह पद्धति एक विज्ञान है - शरीर के आतंरिक असंतुलन के कारण (VITAL FORCE का कमजोर हो जाना ) उत्पन्न हुए विभिन्न लक्षणों / विकारों को पहचानने उनका विश्लेषण कर उचित औषधि ( होम्योपैथी में इसे REMEDY कहा जाता है ) की मदद से रोगी के शरीर में वांछित संतुलन (HARMONIOUS CONDITION OF ALL ORGANS ) जो की किसी भी प्रकार के रोगों से मुक्त है को प्राप्त करने का I
यह पद्धति एक कला है व्यक्ति के मानसिक , आत्मिक असंतुलन के कारण उत्पन्न हुए विभिन्न प्रकार के अवसादों / लक्षणों को पहचानने उन्हें समझने की और जीवन के मूल जैविक बल (होम्योपैथी में इसे VITAL FORCE कहा गया है) को स्फूर्त कर रोगी को पुनह मानसिक एवं आत्मिक समरसता की स्थिति में लाने की I
होम्योपैथी की विशिष्टता या अन्य चिकित्सा पद्धतियों से इसकी भिन्नता इसलिए भी है क्योंकि होम्योपैथी स्वास्थ्य की उस परिभाषा पर काम करती है जिसमे स्वस्थ्य होने का मतलब सिर्फ इससे नहीं की व्यक्ति में किसी भी रोग के कोई लक्षण नहीं है ,बल्कि इसके साथ वह व्यक्ति मानसिक एवं आत्मिक परिपेक्ष्य में भी समरसतापूर्ण आदर्श स्थिति में है I
होम्योपैथिक औषधि प्राकृतिक रूप में उपलब्ध तत्वों ( से उन्हें शक्तिकृत (Potentize) करके बनाई जाती हें जिनमे मूल औषधीय तत्व की मात्रा सिर्फ उतनी ही होती है जो की व्यक्ति के जैविक बल को स्फूर्त करने में सक्षम होती है और रेमेडी का यही कार्य शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है और रोग से लड़ने के लिए शरीर को तैयार करता है I यही कारण है की होम्योपैथिक रेमेडीज किसी भी प्रकार के साइड इफ़ेक्ट या किसी भी रेमेडी को लेने की आदत हो जाये ऐसा नहीं होने देती है |
होम्योपैथिक रेमेडी का चयन – लक्षणों की समानता के आधार पर किया जाता है ( समान की समान से चिकित्सा ) होम्योपैथिक रेमेडीज का सिदांत है की जो औषधीय पदार्थ स्वस्थ्य मनुष्य को दिए जाने पर शरीर में जिस तरह के लक्षणों उत्पन्न कर सकता है वही पदार्थ रेमेडी के रूप में उसी प्रकार के लक्षणों से ग्रसित रोगी को दिए जाने पर क्योर को स्थापित करता है I